[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर मध्य प्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग का नाम ‘मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग’ यानी MPL होगा। 15 से 23 जून तक चलने वाली इस स्पर्धा सभी मुकाबले ग्वालियर में खेले जाएंगे। इस क्रिकेट लीग में इंदौर का प्रति
.
टीम के हेड कोच आनंद राजन ने बताया कि टीम में मप्र रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी, अक्षत रघुवंशी जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाज में अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह हैं। ऑलराउंडर में देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी और विकेटकीपर चंचल राठौड़ हैं।
तैयारियां जोरों पर
टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम एमपीएल में एक मजबूत टीम के रूप में उतरने के लिए जोरों से तैयारी कर रहे है। टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ से सभी खिलाड़ियों को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हम बेसिक को मजबूत करते हुए आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस लीग के जरिए प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी परफॉर्मेंस को बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका मिलेगा।
ड्राफ्ट प्रक्रिया से हुआ खिलाड़ियों का चयन
टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का बंटवारा नीलामी के बजाए ड्राफ्ट प्रक्रिया के जरिए किया गया। फ्रेंचाइजी टीमों को लाटरी सिस्टम के जरिए नंबर दिए गए और उसी क्रम में उन्हें खिलाड़ी चुनने का अवसर मिला। सभी खिलाड़ियों को चार वर्गों में बांटा गया था। इसमें आयकन वर्ग में वे खिलाड़ी शामिल थे, जो भारतीय टीम या आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ड्राफ्ट प्रक्रिया कराने की जिम्मेदारी मल्लिका सागर ने संभाली। मल्लिका ने ही आईपीएल में नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई थी।
प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
एमपीसीए के ऑनरेरी सेक्रेटरी संजीव राव ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ न सिर्फ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मंच भी मिलेगा। इस प्रकार के एक्सपोजर उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरने में काफी मददगार साबित होंगे।
[ad_2]
Source link