[ad_1]
बवानी खेड़ा में वार्ड 7 में गली में भरा पानी।
हरियाणा के भिवानी जिले के कस्बा बवानी खेड़ा के वार्ड 7 में पीने के पानी की सप्लाई व सीवरेज का गंदा पानी एकत्रित हो गया है। वार्डवासियों ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली का सवालिया निशान लगाते हुए विभाग की तालाबंदी की धमकी दी है।
.
वार्डवासियों में प्रवीण सांसी, रामअवतार, महेन्द्र, नरेन्द्र, राजू, सज्जन, लाल सिंह, महेन्द्र, मोहित, उम्रसैन आदि ने बताया कि जहां कस्बा में पीने के पानी की समस्या है वहीं उनके वार्ड की हालत इस क़द्र दयनीय हो चुकी है जिसके बारे में कहते हुए आंखे नम हो जाती है। वार्डवासियों की मानें तो जैसे ही पानी की सप्लाई आती है उनकी गली का मुख्य गली से झुकाव होने के कारण सारा पानी गली में एकत्रित होने लगता है, रही कसर सीवरेज के गंदे पानी से हो जाती है।
उन्होंने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी गली में जमा हो जाता है। उनका वार्ड में रहने को मन नही करता। गंदगी से उनका जीना दुभर हो चुका है। रोजाना आ रही समस्याओं से पीड़ित कस्बावासियों ने संबंधित विभाग में जाकर तालाबंदी कर धरना देने की बात कही।
इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ट अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर मशीन भेजकर इसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा ताकि वार्डवासियों को परेशानी न हो।
[ad_2]
Source link