[ad_1]
05:20 PM, 01-Jun-2024
Exit Poll UP: ये एजेंसी और चैनल कराते हैं सर्वे
-
टुडे चाणक्य
-
एबीपी-सी वोटर
-
न्यूजएक्स-नेता
-
रिपब्लिक-जन की बात
-
सीएसडीएस
-
न्यूज18-आईपीएसओएस
-
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
-
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
-
सीएसडीएस
05:02 PM, 01-Jun-2024
UP Lok Sabha Election Exit Poll
2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से किस दल को कितनी सीटें मिलीं-
कांग्रेस-1
भाजपा -62
सपा- 5
बसपा- 10
अपना दल (एस)- 2
04:43 PM, 01-Jun-2024
Exit Poll 2024 Uttar Pradesh: ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में क्या होता है अंतर?
ओपिनियन पोल: एजेंसियां ओपिनियन पोल चुनाव से पहले कराती हैं और इसमें सभी लोगों को शामिल किया जाता है। भले ही वो मतदाता है या नहीं। ओपिनियन पोल के नतीजे के लिए चुनावी दृष्टि से अलग-अलग क्षेत्रों के अहम मुद्दों पर जनता की नब्ज को टटोलने की कोशिश की जाती है। इसके तहत हर क्षेत्र में यह जानने का प्रयास किया जाता है कि सरकार के प्रति जनता की नाराजगी है या फिर उसके काम से संतुष्ट है।
एग्जिट पोल: एग्जिट पोल वोटिंग के तुरंत बाद कराया जाता है, जिसमें केवल मतदाताओं को ही शामिल किया जाता है। एग्जिट पोल में वही लोग शामिल होते हैं, जो मतदान कर बाहर निकलते हैं। एग्जिट पोल निर्णायक दौर में होता है। इससे पता चलता है कि लोगों ने किस पार्टी पर भरोसा जताया है। एग्जिट पोल का प्रसारण मतदान के पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही किया जाता है। 1 जून को सातवें दौर का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे।
04:21 PM, 01-Jun-2024
UP Exit Poll 2024: कितने लोगों से सवाल पूछा जाता है?
एग्जिट पोल कराने के लिए सर्वे एजेंसी या न्यूज चैनल का रिपोर्टर अचानक से किसी बूथ पर जाकर वहां लोगों से बात करता है। इसमें पहले से तय नहीं होता है कि वह किससे सवाल करेगा? आमतौर पर मजबूत एग्जिट पोल के लिए 30-35 हजार से लेकर एक लाख वोटर्स तक से बातचीत होती है। इसमें क्षेत्रवार हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाता है।
03:49 PM, 01-Jun-2024
एग्जिट पोल अलग-अलग पोलिंग बूथ से जुटाए गए आंकड़ों का निचोड़
सर्वे के दौरान मतदाताओं से एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग पूछते हैं कि उन्होंने किसको वोट दिया है? इस तरह से हर विधानसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से वोटर्स से सवाल पूछा जाता है। मतदान खत्म होने तक ऐसे सवाल बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं। इन आंकड़ों को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड किस ओर है? मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जाता है।
03:24 PM, 01-Jun-2024
UP Exit Poll 2024 Live: आज शाम को जारी होंगे यूपी की 80 सीटों के एग्जिट पोल, अमर उजाला पर देखें सबसे पहले
एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं। वह मतदाता से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं।
[ad_2]
Source link