[ad_1]
जालोर फतेह रॉयल कॉलोनी का निवासी विपिन मेहता की विशाखापत्तनम में सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद विपिन के पिता प्रवीण मेहता ने बेटे का देह दान कर दिया। पिता के फैसले के बाद विपिन का इलाज करने वाले अस्पताल के 300 सदस्यों ने विपिन मेहता के शव को गार्
.
जालोर निवासी हीरालाल भंडारी ने बताया- जालोर के फतेह रॉयल रेजीडेन्ट कॉलोनी निवासी प्रवीण मेहता का विशाखापत्तनम में कॉस्मैटिक्स का होलसेल बिजनेस है। उनका पूरा परिवार वहीं रहता है।प्रवीण और उनके दो भाई वहीं रहकर बिजनेस संभालते हैं।
विपिन मेहता की फाइल फोटो
पड़ोसी सुरेश गांधी ने बताया- 29 मई को देर शाम को विपिन दुकान से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क हादसे में विपिन के सिर में गहरी चोट लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन तक इलाज चलने के बाद 1 जून शनिवार सुबह विपिन की मौत हो गई।
विपिन के पिता प्रवीण और मां उषा ने गहरे सदमे के बाद भी बेटे का देहदान कर दिया। अब विपिन का लीवर, किडनी, हार्ट सहित कई अंग दूसरे लोगों को नया जीवन देंगे। परिवार के इस फैसले पर अस्पताल के 300 के स्टाफ ने विपिन के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
विपिन मेहता की 6 साल पहले आहोर के पादरू गांव की निवासी चांदनी के साथ शादी हुई थी। उनकी 4 साल की एक बेटी है। चांदनी विशाखापत्तनम में आर्किटेक्ट का काम करती है।
[ad_2]
Source link