[ad_1]
जिला क्रिकेट संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ग्रहण की शपथ।
जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के बीच संघ के 2024 से 2028 की अवधि के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को जंक्शन स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ।
.
निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, सचिव अर्जुन बेनीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार व अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, संयुक्त सचिव विपिन कुमार व जयप्रकाश कस्वां को निर्वाचन अधिकारी मंजू सहारण ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ ग्रहण करवाई।
डीसीए के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशकर आगे लाने की रहेगी ताकि जिले के क्रिकेट खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर इलाके का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से राजनीतिक कारणों की वजह से जिले की प्रतिभाएं आगे नहीं आ पा रही थीं। लेकिन अब राजनीतिक कारणों से कोई प्रतिभा दबी नहीं रहेगी। उन्हें उचित मंच उपलब्ध करवाया जाएगा।
सचिव अर्जुन बेनीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को मौका देकर जिले की बेहतरीन टीम बनाने की प्राथमिकता रहेगी। उधर, हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ के चुनाव के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए नागौर जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सम्पूर्ण प्रक्रिया देखी। सभी कागजातों की जांच की। सभी कार्यप्रणाली संघ के संविधान के अनुरूप सही पाई गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी अच्छा और क्रिकेट के विकास के लिए कार्य करेगी।
[ad_2]
Source link