[ad_1]
पेट्रोल पंप पर दफ्तर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी।
हरियाणा के हिसार के बरवाला में पेट्रोल पंप पर काम करने वाला सेल्समैन 2 लाख 90 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना 3 दिन पुरानी है और सीसीटीवी कैमरे में भी वह जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।
.
पुलिस को दी शिकायत में हिसार के ऋषि नगर निवासी सुमित ने बताया कि उसका बरवाला में हिसार रोड़ रेलवे पुल के पास तनवी फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पम्प है। पम्प पर करीब एक साल से अमित सोनी निवासी लाईन पार मंडीआदमपुर नौकरी कर रहा था। 27 मई को वह और नौकर अमित उक्त दोनों पेट्रोल पम्प के आफिस में ही सो गये थे। 28 मई की सुबह जब वह सो कर उठा तो अमित वहां पर नही था।
काउंटर के दराज से रुपए निकालते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिया।
सुमित ने बताया कि इसके बाद उसने अमित सोनी को खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उसने अपने पेट्रोल पम्प पर लगे CCTV कैमरे को चैक किया देखा कि अमित पम्प के आफिस में से काउंटर से पैसे निकालता दिखाई दे रहा है।
सुमित ने बताया कि पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना 28 मई की सुबह समय करीब 5 बजे की है। आफिस के काउंटर में चार दिनों की तेल की सेल के कुल 2 लाख 90 हजार रुपए थे। इस राशि को उसका नौकर अमित चोरी करके ले गया है। सुमित ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर उसने अपने स्तर पर आस पास पता किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link