[ad_1]
मुरार बारादरी माल रोड पर कोरियर कंपनी के गोदाम में लगी आग
ग्वालियर के मुरार बारादरी चौराहा माल रोड पर एक कोरियर कंपनी के गोदाम में आग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि रात 1 बजे तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। आग को नगर निगम व दमकल का अमला कम करने में कामयाब हुआ था पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।
.
गोदाम के पीछे रिहायशी इलाका है और मकानों की दीवारें गर्म हो गई थीं। दहशत में लोग घरों से बाहर निकले हैं। रात तक 8 फायर ब्रिगेड पानी फायर किया जा चुका था। गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रूचिका चौहान व कमिश्नर नगर निगम हर्ष सिंह मौके पर पहुंच गए और हालात को संभाला है।
आग से दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
ग्वालियर के उपनगर मुरार माल रोड पर बारादरी चौराहा के पास फ्लिपकार्ट कंपनी के अॉनलाइन आने वाले वाल को डिस्पेच करने के लिए गोदाम बना हुआ है। वैसे तो यह गोदाम के मालिक सराफा कारोबारी व मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी पारस जैन के बेटे हैं। पर कोरियर कंपनी को यह किराए पर दे रखा है। शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो आग की लपटें उठते देखीं। तत्काल लोगों ने गोदाम के मालिक को सूचना दी और 100 मीटर की दूरी पर मुरार थाना पुलिस को सूचना दी। साथ दमकल दस्ते को सूचना दी। तत्काल मुरार से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन इतनी देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था। दमकल कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। एक के बाद एक फायर ब्रिगेड आती गईं और पानी फायर करती रहीं। रात 1 बजे यह हाल था कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था, लेकिन पूरी तरह आग नहीं बुझी थी।
रिहायशी इलाका होने पर बढ़ गई थी टेंशन
जिस गोदाम में आग लगी है उसके पीछे घनी बस्ती है। गोदाम की दीवार से दीवार लगे कई मकान है। उस इलाके को चिक संतर कहते हैं। आग रिहायशी इलाके तक भी पहुंच गई थी। गोदाम के पीछे रहने वालों के मकान की दीवारें काफी गर्म हो गई थीं। उनके घरों में भी आग लगने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड ने वहां से पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
एक किलाेमीटर दूर से दिख रही थी आग
आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। पूरे आसमान में धुआं का गुबार ही नजर आ रहा था। आसपास रहने वाले देर रात तक दहशत में रहे हैं। आग में कितना नुकसान हुआ है इस पर गोदाम के मालिक पारस जैन का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है
स्पॉट पर पहुंची कलेक्टर रूचिका चौहान व कमिश्नर नगर निगम हर्ष सिंह ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी यह पता लगाया जा रहा है। कितन नुकसान हुआ इसकी जांच भी की जा रही है।
[ad_2]
Source link