[ad_1]
गिरफ्तार अधिकारियों व ठेकेदारों को जेल भेजा गया है।
हरियाणा के कैथल में जिला परिषद में हुए करोड़ों रुपए के सफाई घोटाले के मामले में अब एक भाजपा नेता का नाम भी सामने आया है। मामले में गिरफ्तार अधिकारियों-ठेकेदारों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि भाजपा नेता की फर्म के खाते में भी भारी लेन-देन हुआ है। म
.
मिली जानकारी अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण सरदाना का नाम शामिल किया गया है। एसीबी की टीमों ने भाजपा नेता से पूछताछ करने के लिए इसके घर में दबिश भी दी है, लेकिन नेता अभी फरार है। इसके साथ ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड जिला परिषद डिप्टी सीईओ जसविंद्र भी एसीबी के हाथ नहीं आया है। इस घोटाले में भाजपा नेता प्रवीण सरदाना समेत कुल 15 आरोपी शामिल हैं।
एसीबी अभी तक केवल सात आरोपियों की ही गिरफ्तार कर पाई है। जबकि अन्य आठ आरोपी अभी एसीबी की गिरफ्तार से बाहर है। अभी तक एक्सईएन नवीन, जेई जसबीर सिंह, अकाउंटेंट कुलवंत, गांव फरियाबाद निवासी ठेकेदार दिलबाग सिंह, गांव फतेहपुर निवासी अभय संधू, ठेकेदार राजेश व पूंडरी निवासी अनिल को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनका रिमांड शुक्रवार को खत्म हो चुका है और न्यायालय ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
एसीबी कैथल के प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 7 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आ चुका है। सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट की ओर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link