[ad_1]
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने आज (30 मई) भारतीय बाजार में पोर्श 911 कैरेरा और पोर्श कैरेरा 4 GTS को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडलों को 28 मई को ग्लोबल मार्केट में रिवील किया था। कंपनी का दावा है कि कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड 3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
अब भारत में पोर्श कैरेरा 911 को 1.99 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, पोर्श कैरेरा 4 GTS की कीमत 2.75 करोड़ रुपए रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया हैं।
इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी। इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। पोर्श 911 का मुकाबला फेरारी 296 GTB और एमसीलारेन अर्टुरा से रहेगा।
[ad_2]
Source link