[ad_1]
जिला अस्पताल में सुबह करीब 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह सिस्टम बंद रहने से मरीजों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
झालावाड़ जिले में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में अस्पतालों में लगे कूलिंग सिस्टम खराब होने लगे हैं। जिला अस्पताल में सुबह करीब 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह सिस्टम बंद रहने से मरीजों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
.
झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में सुबह अचानक कूलिंग सिस्टम फेल हो गया। खास बात यह रही कि कूलिंग सिस्टम थोड़ी देर के लिए नहीं बल्कि 7 घंटे तक प्रभावित रहा। ऐसे में कुछ मरीज जो क्रिटिकल थे। उनको अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया, जहां पर एयर कंडीशन चल रहे थे। जबकि अन्य को वहीं पर रखा गया, लेकिन मरीज काफी परेशान होते रहे। तकनीकी कर्मचारियों ने कूलिंग सिस्टम को सुधारने की कोशिश की, लेकिन नहीं सुधर पाया और करीब 1 बजे तक सिस्टम बंद ही पड़ा रहा। ऐसे में भीषण गर्मी के चलते मरीज बेहाल हो गए। कूलिंग सिस्टम बंद होने के कारण मेडिकल आईसीयू बुरी तरह तपने लगा। ऐसे में वहां लगे हुए पंखे भी गर्म हवाएं फेंकने लगे। जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस मामले में कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. हरीश जैन ने बताया कि सुबह कूलिंग प्लांट की केबल में फाल्ट आ जाने के चलते कूलिंग सिस्टम बंद हो गया। जिसको ठीक करने का तकनीकी कर्मचारियों ने प्रयास किया, लेकिन अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट नहीं मिल पाया। ऐसे में फिलहाल तकनीकी कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए अन्य स्थान से केबल डालकर सप्लाई की व्यवस्था की है और करीब 1 बजे कूलिंग सिस्टम चालू हो पाया। अधीक्षक ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को इस मामले में लिखा गया है और खुदाई करवाकर अंडरग्राउंड केबल को बदलवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link