[ad_1]
अंडवा पुरैनी चौकी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल की गर्मी की वजह से अचानक तबीयत खराब हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।
धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र के अंडवा पुरैनी चौकी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल की गर्मी की वजह से अचानक तबीयत खराब हो गई। चंबल के बीहड़ों में बनाई गई चौकी पर कॉन्स्टेबल की तबीयत खराब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया
.
थाने के हेड कॉन्स्टेबल मानसिंह मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल के बीहड़ों में बनाई गई अंडवा पुरैनी चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल भूपेंद्र (42) पुत्र पूरन निवासी टुहिया थाना उद्योग नगर जिला भरतपुर ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान अचानक कॉन्स्टेबल भूपेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। साथी कॉन्स्टेबल हरेंद्र ने थाने पर कॉन्स्टेबल भूपेंद्र की तबीयत खराब होने की सूचना दी। सूचना पर थाने की पुलिस कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि कॉन्स्टेबल भूपेंद्र की भीषण गर्मी के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल के परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक कॉन्स्टेबल साल 2008 में भीलवाड़ा जिले में पुलिस में भर्ती हुआ था। जिसके बाद साल 2017 में उसका ट्रांसफर धौलपुर जिले में किया गया।
[ad_2]
Source link