[ad_1]
अतिक्रमण हटाने पर भीड़ ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के बिहारीपुर में सरकारी शौचालय पर कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम टीम पर क्षेत्रवासी उग्र हो गए। इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आई। इससे मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद टीम शौचालय को मुक्त करा सकी। हंगामे के बीच पार्षद और उसके बेटे पर भी रिशवत का आरोप लगा है।
वार्ड एक बिहारीपुर की पार्षद संतोष कश्यप ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र में बने सरकारी शौचालय पर मुन्ना कबाड़ी ने कब्जा कर रखा है। शिकायत पर शुक्रवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के आदेश पर अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। टीम को देखते ही भीड़ उग्र हो गई और हंगामा खड़ा हो गया। हाथापाई की नौबत आ गई।
इसी दौरान कब्जा करने वाले शहर के मशहूर मुन्ना कबाड़ी ने पार्षद के बेटे ऋषभ पर आरोप लगा दिया कि वह दो दिन पूर्व ही दो हजार रुपये लेकर गया है। इसके बाद भी शिकायत कर दी। इतना सुनते ही ऋषभ शौचालय में जाकर छुप गया। वहीं टीम ने जैसे-तैसे शौचालय में रखे सामान को हटाया और ताला डाल दिया।
[ad_2]
Source link