[ad_1]
Pakistan India Relation : भारत में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई बार पाकिस्तान का जिक्र हुआ. उसकी परमाणु शक्ति के बारे में भी कई सवाल उठाए गए, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत को भी हमले की धमकी दे दी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर पाकिस्तान के पास कितने परमाणु बम हैं और उसका डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत है.
अमेरिकी वैज्ञानिकों की मानें तो पाकिस्तान के पास फिलहाल 170 परमाणु बम हैं. कराची के पास प्लूटोनियम बनाने के 4 रिएक्टर भी हैं, जिससे वह परमाणु बमों की संख्या और बढ़ा सकता है.फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान तेजी से अपनी परमाणु ताकत बढ़ा रहा है. परमाणु बमों को दागने के लिए डिलिवरी सिस्टम और निर्माण के लिए जरूरी रेडियोधर्मी पदार्थों का उत्पादन भी तेजी से किया जा रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में 164 के करीब परमाणु बम हैं, जो पाकिस्तान में तबाही मचाने की क्षमता रखते हैं.
हर तरह का हथियार बना रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान परमाणु बम के साथ अपने बाकी डिफेंस सिस्टम को भी मजबूत कर रहा है.उसके पास टनों में हर रेंज का परमाणु हथियार है.पाकिस्तान के निशाने पर भारत के एस-400 सिस्टम और बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है.पाकिस्तान के रणनीतिकारों का मानना है कि परमाणु हथियारों की वजह से ही भारत अब तक हमला नहीं कर पा रहा है. अमेरिका के नैशनल इंटेलिजेंस की 2019 की रिपोर्ट में भी बताया गया कि पाकिस्तान हर तरह के हथियारों का निर्माण कर रहा है, इनमें कम दूरी तक तबाही मचाने वाले वेपन भी शामिल हैं. इनके अलावा समुद्र से दागे जाने वाली क्रूज मिसाइल, आसमान से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइलें और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें भी पाकिस्तान बना रहा है.
इनके अलावा पाकिस्तान परमाणु बम दागने के लिए मिराज विमान पर भरोसा करता है. अब आने वाले समय में जेएफ-17 फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इनके अलावा जमीन से हमला करने के लिए अब्दाली, शाहीन, गौरी, नस्र, गजनवी, अबाबील, बाबर जैसी मिसाइलें भी पाकिस्तान के पास हैं. शाहीन 3 मिसाइल की रेंज 2750 किमी तक है, जो काफी खतरनाक मानी जाती है, इसमें भारत के किसी भी इलाके तक हमला करने की क्षमता है. वहीं, मिराज जेट की 2100 किमी तक की क्षमता है.
[ad_2]
Source link