[ad_1]
रेशमा के मुताबिक, बेड के अंदर रखे सामान को जब बाहर निकालकर चेक किया तो गहने गायब थे।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स ने हेल्पर बनकर ना केवल चोरी की। बल्कि चोरी की रकम से खूब मौज-मस्ती भी की। कभी हरिद्वार घूमने गया तो कभी महंगे फोन खरीदे। उसकी मौज-मस्ती को देखते हुए जब शक हुआ तो घर के अंदर रखे करीब ढाई लाख रुपए की कीमत के गहने गायब
.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर निवासी रेशमा ने बताया कि उसने बस स्टैंड के समीप नया बाजार में दुकान की हुई है। दुकान के ऊपर ही उसने अपना घर बनाया हुआ है। उनकी दुकान पर कुलदीप नाम का शख्स बतौर हेल्पर नौकरी करता था। रेशमा के मुताबिक, कुछ दिन पहले वह अपने बहन की लड़की की शादी में गई हुई थी। उस वक्त घर में गहने रखे हुए थे। इसके बाद हेल्पर कुलदीप दुकान पर तो आता रहा, लेकिन उसकी मौज-मस्ती बनी रही।
ढाई लाख कीमत के गहने चोरी
कभी वह हरिद्वार घूमने जाता तो कभी महंगी कीमत के नए मोबाइल खरीदता। इतना ही नहीं रोजाना नए कपड़े खरीदता था। जिसके चलते उन्हें कुलदीप पर शक हो गया। रेशमा ने जब अपने घर में रखे गहने चेक किए तो गायब मिले। रेशमा ने बताया कि उसके घर से करीब ढाई लाख रुपए कीमत के दो सोने के कड़े, दो टॉपस, 1 सोने की चैन और सोने का एक लॉकेट गायब मिला। रेशमा के मुताबिक, ये गहने कुलदीप ने ही चोरी किए हैं। सिटी थाना के अधीन आने वाली भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link