[ad_1]
प्रेम प्रकाश मंडल (पंथ) के संस्थापक मंगलमूर्ति आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का चालीसा महोत्सव ( 40 दिवसीय ) अमरापुर स्थान जयपुर सहित पूरे विश्वभर में कल 1 जून ( शनिवार ) से 11 जुलाई तक बड़े श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा।
.
शनिवार 1 जून सुबह 6 बजे अमरापुर दरबार में स्थित श्री मंदिर में गुरूदेव सद्गुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज के समक्ष पूजा-अर्चना कर नूतन पोशाक धारण कराई जाएगी। व्रतधारियों को धागा-रोली मोली बांधकर अनुष्ठान प्रारंभ कराया जाएगा।
40 दिवसीय कार्यक्रम में सुबह 7 से 8:30 प्रार्थना, सत्संग, कथा, चालीसा पाठ होगा और शाम 5 से 7 बजे तक भजन, सत्संग , संकीर्तन, चालीसा पाठ, आरती, सतनाम साक्षी महामंत्र जाप आदि प्रतिदिन अनुष्ठान होंगे। भक्तों को स्वयं के घर पर सद्गुरु टेऊंराम महाराज की प्रतिमा आसान पर विराजमान करके दोनों समय आरती, पूजा, 40 मिनिट नाम जप, और सद्गुरु टेऊंराम चालीसा का पाठ करना ज़रूरी है। 40 दिन निषिद्ध पदार्थ मांस, मछली, अंडा, शराब, जुआ सब वर्जित है।
शनिवार और मासिक जन्म दिवस चौथ पर वृत रखना है और अमरापुर मंदिर में भक्तों को महाप्रसाद ‘ढ़ोढा चटनी’ का भोग लगाना ज़रूरी है। चालीसा महोत्सव का समापन 11 जुलाई सदगुरु टेऊंराम जयंती पर होगा।
अमरापुर स्थान में 20 साल से मना रहे हैं महोत्सव
एमआई रोड स्थित अमरापुर स्थान पर पिछले 20 साल से लगातार यह महोत्सव मनाया जा रहा है। सदगुरू टेऊंराम महाराज ने करीब 100 साल पहले अमरापुर में प्रेम प्रकाश मंडल की स्थापना की थी। यह मंडल सिंधी संस्कृति व धर्म से लोगों को जोड़ने सहित अन्य सामाजिक कार्य भी कर रहा है। इस मंडल की ओर से मंदिर के बाहर रोजाना जल व प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। गो सेवा भी की जा रही है।
समाधि स्थल के दर्शनों के लिए आएंगे श्रद्धालु: अमरापुर में टेऊंराम महाराज की मूर्ति को नई पोशाक धारण करवाई जाएगी। इस दौरान अभिषेक के बाद विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। यहां पर महाराज की पहनी हुई पोशाक, चरण पादुका, कमंडल सहित अन्य सामग्री रखी हुई है। इनके 40 दिन तक आने वाले दर्शन करेंगे। अमरापुर स्थान के व्यवस्थापक मोनू महाराज ने बताया कि महोत्सव के दौरान महाराज की समाधि स्थल का इन 40 दिन तक रोजाना पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। समाधि स्थल के दर्शनों के लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आएंगे।
सदगुरु स्वामी टेऊंराम पुण्य तिथि उत्सव 7 जून से
अमरापुर स्थान, जयपुर में कर्मयोगी आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का 82वां वरसी उत्सव (महानिर्वाण दिवस) 7 जून से 11 जून 2024 को मनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link