[ad_1]
मतगणना प्रशिक्षण का निरीक्षण करते उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
लाेकसभा चुनावों की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना को लेकर आमजन के मन में उत्सुकता है तो वहीं प्रशासन शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर हर मोर्चे की तैयारियों में जुटा हुआ है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में लगातार हॉट सीट बनी रही नागौर लोकसभा के नतीजों पर हर किस
.
नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने एग्रीकल्चर कॉलेज में चल रहे लोकसभा चुनाव-2024 के मतगणना दलों में शामिल माईक्रो आॅब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने मतगणना दलों के कार्मिकों से एक-एक कर जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने डाक मत पत्र गणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार ने मतगणना दलों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सहायक प्रभारी अधिकारी मानाराम पचार ने बताया कि ईवीएम से मतगणना व डाक मत पत्र से मतगणना, प्रशासन की व्यवस्थाओं तथा मतगणना राउंड के लिए लगायी जाने वाली टेबलों सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है।
[ad_2]
Source link