[ad_1]
डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर रॉयल वेडिंग्स में निभाई जाने वाली भव्य रस्मों को फैशन के मंच पर साकार होते देखा गया। कुछ ऐसा ही नजारा था, मानसरोवर स्थित होटल हयात रिजेंसी में आयोजित इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्ल्यूटीसी २०२४) के हुए फैशन का। रा
.
शो में मॉडल्स ने दुल्हन के गेटअप में स्टेज एंट्री को दिखाया।
मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, निमिषा मिश्रा के निर्देशन में 16 फीमेल और 8 मेल मॉडल्स ने कोरियोग्राफर शाहरुख खान की अगुवाई में रैम्प वॉक के साथ ही वरमाला, ब्राइडल एंट्री के सीन शोकेस किए। शो का कॉन्सेप्ट्स मेघा शर्मा ने डिजाइन किया। इसके तहत पहले राउंड में हल्दी- मेहंदी की रस्मों को दर्शाया गया। दूसरे गाऊन राउंड में संगीत और कॉकटेल पार्टी की विशेषताओं को शोकेस किया गया, वहीं अगली सीक्वेंस में मेल मॉडल्स ने इंडो वेस्टर्न का फ्यूजन पेश करते हुए इंडियन वेडिंग्स में दूल्हे के परिधानों की खासियत दर्शाई।
कॉन्क्लेव में हुए फैशन शो में मेल और फीमेल मॉडल्स ने शादी के कॉन्सेप्ट्स को बयां किया।
लुक सैलून की डायरेक्टर डॉ. ज्योति चौधरी और पुष्पेंद्र चोपड़ा के डायरेक्शन में मॉडल्स ने मेकअप के समर वेडिंग ट्रेंड्स शोकेस किए। फैशन लेबल ड्रेसजिला की डिजाइनर माधुरी चेतवानी की डिजाइन की गई ड्रेसेज इस फैशन शो में छाई रहीं। वेडवाह ब्राइडल शो में मिस इंडिया अर्थ 2023 प्रियन सेन ने बतौर शो स्टॉपर शिरकत कर माहौल में चार चांद लगाए, वहीं अन्य मॉडल्स में तरुश्री रॉय, आंचल बोहरा, हर्षिका बत्रा, परिधि शर्मा, रिया जाखड़ विशेष रूप से रैंप का आकर्षण रही। शो का संचालन इंटरनेशनल एंकर आरजे सूफी ने किया।
दुल्हन की दोस्तों के साथ मस्ती भरे पलों को भी स्टेज पर दिखाया गया।
कार्यक्रम में शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड के गीतों को परफॉर्म किया।
मॉडल्स ने डिजाइनर वेडिंग कलेक्शन को शोकेस किया।
फैशन शो में एक काल्पनिक वैवाहिक इवेंट को प्रस्तुत किया गया।
मॉडल्स ने अपनी रैम्पवॉक परफॉर्मेंस से खूब सुर्खियां बटोरी।
डिजाइनर वेडिंग लहंगा को मॉडल्स ने शोकेस किया।
इसमें मिस राजस्थान की मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विवाह की कई रस्मों को दिखाया गया।
[ad_2]
Source link