[ad_1]
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों की खरीफ फसल 2024 के दौरान 26 मई शाम 6 बजे से 21 जून प्रातः 6 बजे तक नहरों को तीन में से एक समूह में चलाए जाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता, समूह का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है । सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्
.
इस बार नहीं थी नहर बंदी
लोकसभा चुनाव के चलते इस बार राजस्थान में नहर बंदी नहीं हुई थी। हर साल पंजाब से राजस्थान तक नहरों की मरम्मत के लिए नहर बंदी की जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आमतौर पर नहर बंदी के कारण पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में जल संकट हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। नहर बंदी के दौरान नहर में सिर्फ पीने का पानी होता है। वैसे भी इस समय खेतों में फसल कम होती है तो पानी की जरूरत भी कम होती है।
[ad_2]
Source link