[ad_1]
नई दिल्ली. पिछले साल शानदार ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ से इंडस्ट्री में फिर से गदर मचाने एक्टर सनी देओल पर एक गंभीर आरोप लगा है. सनी देओल पर कुछ लाख नहीं बल्कि 2.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. रियल एस्टेट डेवलपर से निर्माता बने सौरव गुप्ता, सनडॉन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, उन्होंने एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.
सौरव गुप्ता ने दावा किया कि वह मई 2016 में अपनी फिल्म के पहले ड्राफ्ट के साथ सनी देओल से मिले थे. एक्टर 4 करोड़ रुपये में फिल्म करने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने दावा किया कि हमने उन्हें एडवांस में 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया. उन्होंने और पैसे मांगे वो भी दिए, लेकिन एक्टर ने शूटिंग शुरू नहीं की और इसके बजाय ‘पोस्टर बॉयज’ के लिए फिल्म करने चले गए.
जब सनी ने कहा निर्देशक बदलो और स्क्रिप्ट पर फिर से काम करो
उन्होंने आगे कहा कि साल 2022 में फिल्म को लेकर आगे-पीछे होता चला गया. उन्होंने कहा कि सनी ने उन्हें फिल्म के निर्देशक को बदलने और स्क्रिप्ट पर फिर से काम करने के लिए कहा. निर्माता ने दावा किया कि 2023 में उन्होंने ही हमें एक विषय सुझाया था. फिल्म का नाम था ‘राम जन्मभूमि’. हमें बताया गया कि स्क्रिप्ट तैयार है, एक निर्देशक मौजूद है और हमें बस उस पर अमल करना है. फिल्म का कुल बजट लगभग 40 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था, जिसे हमारे और एक अन्य साथी के बीच 50-50 प्रतिशत विभाजित किया जाएगा.
फिल्मिस्तान स्टूडियो कराया था बुक
निर्माता ने आगे आरोप लगाया, ‘हमने फिल्मिस्तान स्टूडियो बुक किया, निर्देशक और अन्य लोगों को भुगतान किया. अगली मुलाकात में सनी देओल ने हमें आश्वासन दिया कि फिल्म बनेगी. लेकिन, फिर उन्होंने कहा मेरे फीस बढ़ गई है. इसलिए हम इस समझौते पर पहुंचे कि सनी देओल को मुनाफे में से 2 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे’.
बेटे करण की शादी के लिए मांगे 50 लाख
निर्माता ने दावा कि सनी ने हमसे यह कहते हुए 50 लाख रुपये और देने का अनुरोध किया कि उसके बेटे की शादी आ रही है. उन्होंने हमें बताया कि सैटेलाइट और डिजिटल बिक्री से उन्हें प्रोजेक्ट के लिए बड़ा रिटर्न मिलेगा. इसलिए हमने उन्हें 50 लाख रुपये का भुगतान किया.
जब समझौते की हार्ड कॉपी देख फूले निर्माता के हाथ-पैर
बाद में, सौरव उस समझौते की हार्ड कॉपी पाकर हैरान रह गए, जिसमें कहा गया था कि सनी ने अपनी फीस बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दी है, साथ ही मुनाफे से 2 करोड़ रुपये भी लेंगे. इसके अलावा कहा गया कि 1 करोड़ रुपये और देने होंगे. उन्होंने बताया कि मैंने पर्सनली सनी देओल तक पहुंचने की कोशिश की और उनकी टीम से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इतने सालों में इस प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टली और इनडायरेक्टली हमने 25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें सनी देओल को दिए गए 2.55 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
30 अप्रैल को पुलिस ने जारी किया था नोटिस
अब सौरव गुप्ता ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने सनी देओल को 30 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया था. जिसके बाद उनके ऑफिस से एक लेटर भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि जिस दिन उन्हें पेश होना था, उस दिन वह शहर से बाहर थे.
Tags: Sunny deol
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 07:40 IST
[ad_2]
Source link