[ad_1]
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए बृहस्पतिवार को पावर काॅरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी विद्युत बाधित हो वहां उपभोक्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया को सूचित किया जाए कि किन कारणों से आपूर्ति बाधित हुई है। विद्युत बहाली में कितना समय लगेगा। 1912 पर भी इसकी सूचना दी जाए। जरूरत पड़े तो लाउडस्पीकर से घोषणा भी कराई जाए। उच्चाधिकारी स्थानीय कार्मिकों का सहयोग करें।
रात में भ्रमण करें अधिकारी, ट्रांसफार्मर को तुरंत बदले
गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर कम से कम समय में बदलें जाएं। इसके लिये ट्रांसफार्मर बदलने के लिये प्रयुक्त होने वाले वाहन वर्कशॉप में तैयार रहें। उन पर सभी आवश्यक उपकरण भी मौजूद रहें। जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर कम से कम समय में दूसरा ट्रांसफार्मर वहां पहुंचा दिया जाये। ट्राली ट्रांसफार्मर और गैंग की कहीं कोई कमी न हो। उन्होंने बताया कि रात तक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहें, फोन उठाएं तथा उपभोक्ताओं को सही जानकारी दें।
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में 29200 मेगावाट से अधिक की रिकाॅर्ड आपूर्ति की जा रही है। इस वर्ष गर्मी अधिक पड़ रही है। ऐसे में आपूर्ति से जुड़े उपकरण में भी फाॅल्ट आ रही है। उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए उच्चीकरण का काम रोक दिया गया है। पूरी टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
लोड की वजह से जहां भी फाॅल्ट आ रहे हैं उसे तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील है कि धैर्य रखें। जहां भी समस्या आए तत्काल सूचना दें, ताकि संबंधित क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कर सकें। कहीं भी विरोध करने के बजाय सहयोग करें। जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके। उच्च अधिकारियों को भी लगातार फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link