[ad_1]
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने कहा कि PM के बार-बार भटकाने के बाद भी वे वास्तविक मुद्दों को लेकर आवाज उठाई।
सातवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने का दावा किया है। राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया और कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतगणना के दिन पोलिंग बूथ पर आखिरी मिनट तक EVM पर नजर बनाए रखें।
राहुल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिबेट न करने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कई बड़े विद्वानों और नेताओं ने प्रधानमंत्री को मेरे साथ डिबेट करने के लिए कहा था। मगर वे डिबेट नहीं कर पाए। अब तो डिबेट पॉसिबल भी नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री मौन व्रत पर चले गए हैं।
राहुल ने ये ट्वीट 30 मई की रात 8:38 बजे किया।
राहुल बोले- PM के बार-बार भटकाने के बाद वास्तविक मुद्दों की आवाज उठाई
राहुल ने कहा कि मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं, जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े है। उन्होंने कहा कि हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार-बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों के लिए आवाज उठाई।
पंजाब में बोले राहुल गांधी- मोदी ने अर्थव्यवस्था को रोका
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को पंजाब में नवांशहर के खटकड़ कलां गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने 3 कानून लाकर किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश की। अब अग्निवीर योजना लाकर इन्होंने जवानों को मजदूर बना दिया है। 3 साल तक काम करवाएंगे फिर जूता मार भगा देंगे।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को रोक दिया है। जो छोटे बिजनेस वाले हैं, जो हाथ से काम करते हैं, उन्हें खत्म कर दिया है।
रैली के बीच राहुल गांधी से महिला ने कहा कि नशा बंद करवा दो। इस पर राहुल ने कहा कि पंजाब से नशा खत्म कांग्रेस ही कर सकती हे, ये लोग नहीं कर सकते। हम बड़ी तेजी से नशा खत्म कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर…
रैली के बीच राहुल गांधी से महिला ने कहा कि नशा बंद करवा दो। इस पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस बहुत जल्द करेगी।
PM मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरू हो चुका है। वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जगह ध्यान कर रहे हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर थमते ही पीएम मोदी गुरुवार (30 मई) की शाम कन्याकुमारी पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
पूजा के दौरान मोदी ने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत में लुंगी की तरह पहना जाने वाला परिधान) पहना था और शॉल ओढ़े थे। पुजारियों ने उन्हें विशेष आरती कराई और प्रसाद, शॉल और देवी भगवती अम्मन की फ्रेम में मढ़ी हुई तस्वीर दी। पढ़ें पूरी खबर…
पीएम मोदी गुरुवार को शाम 5 बजे कन्याकुमारी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। फिर वे ध्यान मंडपम पहुंचे।
लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।
[ad_2]
Source link