[ad_1]
2019 की तुलना में इस बार भोपाल लोकसभा सीट के परिणाम जल्दी आ सकते हैं। अब तक हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल ही लगाए जाते थे। नई व्यवस्था में इनकी संख्या मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार बढ़ाकर 28 तक की जा सकेगी। इससे हर विधानसभा क्षेत्र में गिनती लग
.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं में कितने टेबल लगाने हैं उसकी जानकारी देकर अनुमति ले लें। हर टेबल पर 3 कर्मचारी होते हैं, इसके अलावा प्रत्याशियों के एजेंट के बैठने की व्यवस्था भी होती है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कलेक्टरों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इ मतगणना के साथ ही हर सीट के संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी। असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम निकालने की प्रक्रिया स्कीन पर लाइव दिखेगी
सुबह 8 बजे पहले राउंड के लिए विधानसभा बार ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम से निकाली जाएंगी। एक अधिकारी ईवीएम ले जाने वाले के आगे और एक अधिकारी सबसे पीछे रहेगा, ताकि कोई भी यहां-वहां न चला जाए। पूरी प्रक्रिया लाइव स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। साथ ही पूरी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। भोपाल की बात करें तो भोपाल में हर विधानसभा क्षेत्र में 16 से 19 राउंड होंगे। गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा 19 राउंड होंगे।
[ad_2]
Source link