[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए करीब ढाई महीने तक चला प्रचार अभियान बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। चुनाव के अंतिम चरण की 13 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी दलों के दिग्गज नेता प्रचार के अंतिम दिन तक मैदान में डटे रहे।
भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने जहां यूपी में कुल 32 जनसभा के जरिए 58 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, वहीं वाराणसी समेत कुल पांच शहरों में रोड शो भी किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने देशभर में कुल 205 जनसभाएं और रोड शो किए। इसमें सिर्फ यूपी में 159 सभाएं की। वहीं, जेपी नड्डा ने यूपी में कुल नौ और अमित शाह मे 38 जनसभाएं और रोड शो किए। बता दें कि अंतिम चरण के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर बृहस्पतिवार को प्रचार का अंतिम दिन था। इसलिए अंतिम क्षण तक भाजपा के सभी नेता प्रचार अभियान में डटे रहे।
16 मार्च को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं सबसे पहले सियासी पिच पर उतकर प्रचार शुरू कर दिया था। प्रदेश में सबसे पहले चुनाव प्रचार का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन से किया था। वहीं, प्रधानमंत्री ने 31 मार्च को मेरठ में अपनी पहली चुनावी जनसभा करके यूपी में सियासी माहौल को गरमाया था। बीते ढाई महीने के दौरान भीषण गर्मी के बावजूद पीएम समेत भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने प्रचार में खूब पसीने बहाए।
प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा के अलावा रोड शो, नमो एप के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद और नारी वंदन सम्मेलनों के जरिए भी जनता से संपर्क साधने की कोशिश की। वहीं, मुख्यमंत्री भी जनसभा और रोड शो के अलावा 13 प्रबुद्ध सम्मेलन, महिला सम्मेलन, अधिवक्ता सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मेलनों के जरिए प्रचार अभियान में जुटे रहे। योगी ने खुद के अलावा पीएम मोदी के साथ भी 16 सभाओं को संयुक्त रूप से संबोधित किया और पांच रोड शो भी किए।
अंतिम दिन मोदी-योगी रहे यूपी से बाहर
हालांकि अंतिम दिन प्रचार में पीएम मोदी और सीएम योगी ने यूपी से बाहर चुनाव प्रचार किया। यूपी में पीएम मोदी ने 26 मई को मिर्जापुर, गाजीपुर और बांसगांव में अंतिम सभा की। जबकि सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में अंतिम रोड किया। प्रचार के अंतिम दिन मोदी पंजाब तो योगी ने भी हिमाचल और पंजाब में प्रचार किया।
पीएम के साथ सीएम की जनसभा
सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, बाराबंकी, मोहनलाल गंज, बस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, गाज़ीपुर,, लालगंज, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज
मोदी के साथ योगी ने यहां किया रोड शो
ग़ाज़ियाबाद, बरेली, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी
योगी ने में देशभर में की 205 जनसभाएं
मुख्यमंत्री ने ढाई महीने में यूपी समेत देश भर में कुल 205 जनसभाएं कीं। इनमें से 159 जनसभा सिर्फ यूपी में की। प्रचार के लिए योगी की यूपी के बाहर भी खूब मांग रही। उन्होंने कुल 16 राज्यों में 46 जनसभाएं कीं। इन राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हिमांचल, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मप्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और चंडीगढ़ शामिल हैं ।
[ad_2]
Source link