[ad_1]
जयपुर पुलिस ने तीन दिन पहले किडनैप हुई 9 महीने की मासूम को ढूंढ लिया है।बच्चे को दौसा से बरामद किया गया है। बच्चे को किडनैप करने वाले पति राकेश कुमार (50) और पत्नी पायल (35) गिरफ्तार किया गया है। जो दौसा में बच्चे को छिपाने के लिए कमरा किराए पर लेकर
.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- सांगानेर चौराहा के पास पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। पुलिया निर्माण में मजदूरी पर लगे पति-पत्नी का 9 महीने का बेटा बेलागासा होटल के पास पुलिया के नीचे बड़े भाई के साथ खेल रहा था। सोमवार दोपहर करीब 4:30 बजे मासूम को संभालने पर गायब मिला। काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला। 9 महीने के मासूम के लापता होने की सूचना एयरपोर्ट थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने तुरंत आस-पास लगे CCTV खंगालना शुरू किया। बाइक सवार पति-पत्नी बच्चे को किडनैप कर ले जाते दिखे थे।
10 टीमें बनाकर दिया अलग-अलग टॉस्क
बच्चा के किडनैपिंग को लेकर पुलिस की 10 टीमें बनाकर अलग-अलग टास्क देकर भेजा गया। 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए। पुलिस की टीमों ने 72 घंटे अथक प्रयास के बाद आखिरकार किडनैप मासूम को ढूंढ निकाला। पुलिस ने किडनैप मासूम को छुड़वाया। किडनैप करने वाले आरोपियों को भी अरेस्ट किया।
बेटे की चाह में मासूम को किडनैप किया
बच्चे को किडनैप करने के आरोपी रमेश कुमार पिनारा 50 निवासी मंडली शिवदासपुरा और उसकी पत्नी पायल 35 निवासी मंडली गांव शिवदासपुरा को अरेस्ट किया है। दोनों ने बच्चे को छिपाने के लिए दौसा में कमरा किराए पर लिया था। पायल आरोपी की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी से चार बेटियां हैं। बेटे की चाह में मासूम के किडनैप किया था।
[ad_2]
Source link