[ad_1]
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र की अध्यक्षता में जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 40 प्रकरणों में जब्तशुदा माल को जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में इंवेंट्रीशुदा मादक पदाथों का निस्तारण किया गया।
.
एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया- जिले भर में अलग-अलग 40 प्रकरणों में 87 क्विवंटल 52 किलो ग्राम डोडापोस्त, 176 ग्राम स्मैक, 5.325 किलोग्राम गांजा, 300 अफीम के पौधे के पौधे, 1,712 किलोग्राम भांग व 101 ग्राम एमडी को जब्त किया गया था।
इन्हें गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत माल के निस्तारण के लिए जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में धारा 52 ए एनडीपीएस एक्ट के तहत आलवाडा में स्थित फायरिंग बट पर इंवेंट्रीशुदा मादक पदार्थों के माल का निस्तारण किया गया।
इस दौरान एएसपी रामेश्वरलाल व अपराध सहायक पुलिस निरक्षक अशोक कुमार सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link