[ad_1]
पलामू में तपती गर्मी में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गयी। पलामू में तापमान अब भी 48 डिग्री के आसपास है। हीटवेव का असर पलामू पर पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। प्रतिदिन गर्मी से प्रभावित 25 से ज्यादा मरीज एमएमसीएच म
.
अचानक हीटवेव से स्टेशन में गिरे अनिल
कानपुर के जूही कॉलोनी के रहने वाले स्क्रैप कारोबार से जुड़े अनिल कुमार अवस्थी (58) कारोबार के सिलसिले में पलामू आए थे। वापस कानपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन गुरुवार की दोपहर पहुंचे थे। अचानक ही उनकी तबीयत खराब हो गई और स्टेशन में गिर पड़े। हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्टेशन परिसर में दूसरी मौत
दूसरी मौत भी स्टेशन परिसर में हुई। पत्तल दोना बना कर बेचने वाला पाटन का मुनेश्वर भुईया पत्नी के साथ स्टेशन परिसर में ही रहता था। लू लगने से मुनेश्वर की भी मौत हो गई।
35 साल के बेटे की मौत
बुधवार की रात हमीदगंज निवासी स्व सुरेश राम के पुत्र विकाश कुमार (35) की मौत हो गई। विकाश बस स्टैंड सुमन मेडिकल एजेंसी में काम करता था। दोपहर में पांकी पैसे के तगादा के लिए गया था। वापस लौटने के क्रम में कचहरी चौक के पास अचानक गिर पड़ा। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
रेलवे स्टेशन में ही तीसरी मौत
बुधवार को डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन से एक महिला को हॉस्पिटल भेजा गया था। महिला की भी मौत हो गई है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे स्टेशन के पास ही तीन मौत हुई है। पलामू में हीट वेव का खतरा बढ़ रहा है।
[ad_2]
Source link