[ad_1]
हांसी में आग लगने के बाद जली एंबुलेंस।
हरियाणा के हिसार के हांसी में एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर गाड़ी को स्टार्ट कर एसी चला कर एंबुलेंस के अंदर ही बैठा हुआ था। अचानक आग लगी तो ड्राइवर ने भाग कर अपनी जान बचाई। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फ
.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे हांसी के मलिक अस्पताल के बाहर करनाल से आई एक एंबुलेंस खड़ी हुई थी। एंबुलेंस ड्राइवर करनाल निवासी शिवम एंबुलेंस के अंदर एसी चलाकर बैठा हुआ था। वह हांसी के मलिक अस्पताल से एक मरीज को करनाल लेकर जाने के लिए मरीज का इंतजार कर रहा था। अचानक एंबुलेंस में आग लग गई।
हांसी में आग से जली एंबुलेंस।
बाहर खड़े लोगों ने एंबुलेंस के पीछे से धुआं उठा देख कर ड्राइवर को बताया तो उसने एक दम से गाड़ी से छलांग लगा दी और भाग कर अपनी जान बचाई। एंबुलेंस में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। क्योंकि मालिक अस्पताल के बाहर काफी भीड़ भाड़ रहती है। वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह से जल चुकी थी। इस ईको गाड़ी में सीएनजी किट लगी हुई थी। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
[ad_2]
Source link