[ad_1]
जमशेदपुर में पानी को तरसे सबर परिवार
लोकसभा चुनाव के दौरान नेता आम जन को कई सारे वादे कर वोट ले जाते हैं पर लोगों की समस्या का निदान नहीं हो पाता। पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के खेरुआ पंचायत अंतर्गत धूसरा टोला ढोलकोचा में करीब 30 सबर जाति के परिवार रहते हैं। इस भीषण गर्मी में इन
.
एक चापाकल के भरोसे 30 परिवार का पेयजल
प्रखंड मुख्यालय से करीब 5 किमी एवं टाटा-पटमदा मुख्य सड़क से डेढ़ किमी दूर इस टोला तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। पेयजल की व्यवस्था के नाम पर एक कुआं है जो फिलहाल सूख गया है। यहां एक चापाकल है जो मृतप्राय है। इसलिए यहां के लोगों को दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है।
सरकारी योजना भी नहीं मिला लाभ
सरकारी योजना के नाम पर अब तक सिर्फ एक परिवार को आवास योजना का लाभ मिला है। जबकि बाकी लोग आवास योजना से भी वंचित हैं। लगभग सभी परिवार पीजीटीवी पेंशन योजना से आच्छादित किए गए हैं। पीडीएस से राशन भी मिल जाता है लेकिन शुद्ध पेयजल के अभाव में हर वर्ष इस टोले के लोग डायरिया का शिकार होते हैं।
रोजगार के हैं सीमित साधन
हालांकि आईटीडीए (कल्याण विभाग) की ओर से आजीविका चलाने हेतु कुछ लोगों को बकरी व मुर्गियां दी गई हैं और कुछ लोगों को राशन दुकान या अन्य व्यवसाय के लिए 6750 रुपए की दर से पूंजी की व्यवस्था की गई है। ढोलकोचा निवासी सुकचांद सबर, मगंल सबर, रवि सबर, कविता सबर, पारूल सबर व अष्टमी सबर का कहना है कि स्वच्छ पेयजल के लिए सोलर आधारित जलापूर्ति योजना का लाभ मिलने से भीषण गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि बाकी दिनों में भी यहां का पानी स्वच्छ नहीं होने से लोग अक्सर बीमार पड़ते हैं।
[ad_2]
Source link