[ad_1]
बिजली और पानी का समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम।
चरखी दादरी शहर में बिजली और पानी की किल्लत को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। उसी के चलते वार्ड 13 के लोग वीरवार को सड़क पर उतरे और सड़क पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जिससे काफी देर तक वहां जाम लगा रहा और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम के अलावा जन स्वास्थ्य विभाग और बिजली निगम की टीम मौके पर पहुंची और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
करीब 2 घंटे लगाया जाम
जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें पूरी तरह से बिजली किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते गर्मी में हालात खराब हो चुके है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके अलावा भीषण गर्मी के मौसम से में पेयजल की किल्लत के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बार बार समस्या से अवगत करवाए जाने के बाद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते वे जाम लगाने को मजबूर हुए है।
सड़क पर जाम लगाकर बैठी महिलाएं।
छतरी लेकर सड़क पर बैठी महिलाएं
जाम लगाने के दौरान बिजली पानी की समस्या से परेशान महिलाएं भी मौजूद रही। जाम लगा रहे लोगों ने बिना किसी ठोस आश्वासन के जाम खोलने से मना कर दिया। जिसके चलते करीब दो घंटे तक दादरी से महेंद्रगढ़-नारनौल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर जाम रहा।
भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे वाहन चालकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। वहीं गर्मी से बचने के लिए जाम लगा रही महिलाएं छतरी लेकर सड़क पर डटी रही।
लोगों को समझाने में लगी पुलिस।
आश्वासन के बाद खोला जाम
जाम की सूचना मिलने पर सीटी थाना प्रभारी रमेश सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगों को समझाया। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग से जेई धीरज और बिजली निगम के जेई मौके पर पहुंचे और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
बिजली निगम जेई ने बताया कि कनेक्शन की संख्या बढ़ने के कारण ओवरलोड की स्थिति होने से ये समस्या आई है। एक नया ट्रांसफार्मर आज सुबह लगवा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक और ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। जिससे ओवरलोड की समस्या समाप्त हो जाएगी और सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी।
[ad_2]
Source link