[ad_1]
इसी टैंकर की चपेट में आकर हुई बालिका की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली जिले की ग्राम पंचायत गंगापुर में रोज की तरह गुरुवार को सुबह पानी का टैंकर करियवानार बस्ती में पानी देने गया हुआ था। बस्ती के पास फुटपाथ पर खेल रही आठ साल की बालिका अचानक सामने आने से पानी के टैंकर की चपेट में आ गई। घटना के बाद चालक राधेश्याम घबरा गया और चलते टैंकर से कूदकर भाग खड़ा हुआ। टैंकर पानी से पूरी तरह भरा हुआ था। मौके पर दौड़कर पहुंचे लोग एंबुलेंस को फोन करते रहे। इस बीत कुछ देर बाद बालिका ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के करियवानार बस्ती में सुबह टैंकर पानी देने गया था। गांव निवासी अर्जुन प्रजापति की आठ साल की बेटी रानी घर से बाहर निकलकर फुटपाथ पर खेल रही थी, अचानक सामने से आ रहे पानी के टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद बालिका के परिवार में कोहराम मच गया। घटना से नाराज बस्ती के लोगों ने काफी हंगामा किया। उधर, बेटी की मौत की खबर सुनकर मां कौशल्या दहाड़े मार कर रोने लगी।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता अर्जुन प्रजापति की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पानी के टैंकर की चपेट में आने से आठ साल की बालिका की मौत हुई है।
[ad_2]
Source link