[ad_1]
दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक में आने वाले हारट गांव से निकली सुनार नदी में बने प्राकृतिक झरने में नहाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। साथ में धारा 144 भी लागू की गई। प्रशासन ने यह फैसला बुधवार को हुए उस हादसे के बाद लिया है जिसमें नहाते समय एक य
.
आदेश जारी करने के अगले दिन गुरुवार को पथरिया एसडीएम महेंद्र गुप्ता भदभदा पॉइंट का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें कुछ लोग नहाते हुए मिले। साथ में मौजूद पुलिस ने सभी को वहां से भगा दिया। एसडीएम ने कहा भदभदा पॉइंट पर बहुत सारे लोग नहाने पहुंच रहे थे। लोगों ने पिकनिक स्पॉट बना लिया था।
लापरवाही के चलते कल एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई और इसलिए अब इस स्थान को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ में धारा 144 भी लागू की गई। इसके बाद भी कुछ लोग आज यहां नहाते हुए मिले उनमें एक युवती पानी में डूबते हुए बची। यदि हम यहां निरीक्षण करने नहीं आए होते तो उस युवती की भी मौत हो सकती थी
पंचमनगर बांध (फाइल फोटो)
पंचमनगर बांध से छोड़े गए पानी ने बड़ जाता है नदी का जल स्तर
जिले के हारट गांव के पास से निकली सुनार नदी का भदभदा पॉइंट करीब 15 दिनों से जिले वासियों की लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल गर्मी में जैसे ही सुनार नदी पानी कम होता है तब बटियागढ़ तहसील के पंचमनगर डेम से नदी में पानी छोड़ दिया जाता है। यह प्रक्रिया हर साल जल संसाधन विभाग की ओर से की जाती है।
इस बार भी विभाग ने सुनार नदी में 10 लाख लीटर पानी छोड़ा है। जिससे नदी के साथ-साथ भदभदा प्वाइंट पर झरने के आकार में नदी का पानी बहने लगता है। हर साल यहां आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन साल काफी अधिक लोग पहुंचे। यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे इसलिए लोगों ने लापरवाही करना शुरू कर दिया और इसी कारण बुधवार को गहराई में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link