[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. राजस्थान में जहरीली गैस से 3 की मौत : जेसीबी से टैंक तोड़कर घायलों को बाहर निकाला
भरतपुर के लखनपुर इलाके में टैंक की सफाई करने के लिए उतरे 2 युवकों सहित तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। उन्हें बचाने उतरे टैंक मालिक और एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें पूरी खबर…
2. PM मोदी का दावा- गांधी फिल्म से मशहूर हुए महात्मा, राहुल का जवाब- बापू को ‘शाखा शिक्षित’ के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं
पीएम मोदी ने 28 मई को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया कि महात्मा गांधी के बारे में दुनिया पहले कुछ नहीं जानती थी। रिचर्ड एटनबरो की 1982 की फिल्म गांधी बनने के बाद महात्मा गांधी को पहचान मिली। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग नाथूराम गोडसे के हिंसा के रास्ते पर चलते हैं, वे गांधी को नहीं समझ सकते। महात्मा गांधी को किसी ‘शाखा शिक्षित’ के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।
पूरी खबर पढ़ें…
3. कोटा में रेल कर्मचारी की हत्या, चाकू से गर्दन पर किए वार
कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात रेलकर्मी की हत्या कर दी गई। शंभू कुमार (35) रेलवे के वर्कशॉप में काम करता था। रेलवे कॉलोनी में ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पूरा परिवार जब सो रहा था, तभी कोई कमरे में आया और शंभू की चाकू से वार कर हत्या कर दी।
पढ़ें पूरी खबर…
4. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी बोले- पाकिस्तान में हर कोई चाहता है नरेंद्र मोदी चुनाव हारें
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि हर पाकिस्तानी की ख्वाहिश है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हारें। जो भी उनको हराएगा चाहे वे राहुल हों, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, उसके साथ हमारी शुभकामनाएं रिश्ते तभी सुधरेंगे, जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा। पाकिस्तान में भारत के लिए नफरत नहीं है, लेकिन RSS-BJP लोगों के दिलों में नफरत भर रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ें…
5. राजस्थान में हीटवेव से अब तक 58 मौत:कल 11 जिलों में हो सकती है बारिश, 1 जून से थमेगा हीटवेव का दौर
राजस्थान में भीषण गर्मी लगातार कहर बरपा रही है। पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में 58 लोगों ने हीटवेव की चपेट में आकर जान गंवाई है। प्रदेश में आज (नौतपा का छठा दिन) भी गर्मी का ऑरेंज अलर्ट है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ चंदन यात्रा के दौरान पटाखों में विस्फोट, 15 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
पुरी में 29 मई की रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया। घटना में 15 लोग झुलस गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंद्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु आतिशबाजी कर रहे थे, तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया।
पूरी खबर पढ़ें…
7. पुणे पोर्श केस में ससून अस्पताल के दो डॉक्टर सस्पेंड, डीन छुट्टी पर भेजे गए
पुणे पोर्श कार हादसे में नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने के आरोपी ससून सिविल अस्पताल के डॉक्टर अजय तावरे और श्रीहरि हलनोर को सस्पेंड कर दिया गया है। अस्पताल के डीन डॉ विनायक काले को छुट्टी पर भेजा दिया गया है। उनकी जगह डॉ चंद्रकांत म्हस्के को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस केस में 17 साल के नाबालिग ने कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी।
पूरी खबर पढ़ें…
8. नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया, साउथ कोरिया और जापान ने पैसेफिक ओशन में निगरानी बढ़ाई
उत्तर कोरिया ने 350 किलोमीटर की रेंज वाली 10 बैलिस्टिक मिसाइल का ईस्ट सी (सी ऑफ जापान) में टेस्ट किया। इसके बाद साउथ कोरिया और जापान ने पैसिफिक ओशन में निगरानी बढ़ाते हुए मिसाइल टेस्टिंग की निंदा की है। वहीं, इस संबंध में अमेरिका से जानकारी शेयर करने की अपील की है। कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया मिलिट्री रिकोनसेंस सैटेलाइट का टेस्ट फेल हो गया था।
पूरी खबर पढ़ें…
9. ISIS खोरासन की भारत-पाकिस्तान मैच में हमले की धमकी, 9 जून को न्यूयॉर्क में होना है T20 वर्ल्डकप का मैच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले मुकाबले में आतंकी संगठन ISIS ने ‘लोन वूल्फ’ अटैक (एक हमलावर) की धमकी दी है। इसके बाद से न्यूयॉर्क पुलिस ने आइसनहोवर पार्क में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। मैच पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पूरी खबर पढ़ें…
10. लोकसभा चुनाव में PM मोदी की अंतिम रैली पंजाब में, शाम को ध्यान साधना के लिए कन्याकुमारी रवाना होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपनी अंतिम रैली पंजाब के होशियारपुर में करेंगे। यह फतेह रैली सुबह 11 बजे शुरू होगी। होशियारपुर के बाद उनका अगला शेड्यूल कन्याकुमारी के लिए है। चुनाव अभियान संपन्न होने के बाद मोदी 1 जून तक वहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल का दौरा करने वाले हैं। यहां वह ध्यान साधना करेंगे।
पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link