[ad_1]
कोटा जिले का 87.89 प्रतिशत रिजल्ट रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा रहा। पिछले साल 79.48 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस बार परीक्षा में कुल 24 हजार 803 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 24 हजार 330 स्टूडेंट परीक्षा में बैठे। जिसमें से
.
छात्राएं रही आगे
छात्रों के पास पास होने का प्रतिशत 85.90 रहा। जबकि 90.09 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी।परीक्षा में कुल 10 हजार 994 छात्र पास हुए है। जिसमें प्रथम श्रेणी में 4 हजार 646, द्वितीय श्रेणी में 4 हजार 682 व तृतीय श्रेणी में 1हजार 666 छात्र पास हुए है। छात्राओं की बात करें तो कुल 10 हजार 389 छात्राएं पास हुई। जिसमें प्रथम श्रेणी में 5 हजार 226, द्वितीय श्रेणी में 4 हजार 223 व तृतीय श्रेणी में 940 पास हुई।
[ad_2]
Source link