[ad_1]
बुलडोजर से ध्वस्त कराया अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को बदायूं रोड पर महेशपुरा ठकुरान में 35 हजार वर्गमीटर में बन रही सात अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंडन ए ने बताया कि महेशपुरा ठकुरान में विपिन 10 हजार वर्गमीटर, अभिषेक छह हजार वर्गमीटर और अरविंद चार हजार वर्गमीटर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण करा रहे थे।
इसी तरह विकास प्रजापति तीन हजार वर्गमीटर, एसडी प्रजापति दो हजार वर्गमीटर, बबलू दो हजार वर्गमीटर, एसडी प्रजापति आठ हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनियों का निर्माण करा रहे थे। विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना ही सड़क, नाली व साइट ऑफिस का निर्माण कराकर भूखंडों का चिह्नीकरण किया जा रहा था। टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया।
जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट
बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कागजात की जांच पड़ताल जरूर कर लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। नक्शा पास कराए बिना निर्माण होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अब लगातार अभियान चलता रहेगा।
[ad_2]
Source link