[ad_1]
हरियाणा के नूंह में लोकसभा चुनाव में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज मतगणना के लिए ड्यूटी देने वाले स्टाफ की रिहर्सल करवाई गई है। मतगणना के लिए 55 मतगणना सुपरवाइजर, 55 मतगणना सहायक व 55 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी ल
.
नूंह डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि यासीन मेव डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां जिला के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना की मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पुलिस बल द्वारा लगातार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मतगणना 4 जून को प्रात: आठ बजे आरंभ होगी। मतगणना के लिए कल 39 टेबल लगाई गई है और इनमें से 36 टेबल पर ईवीएम के माध्यम से मतगणना होगी। जबकि तीन अन्य टेबल संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की होगी जहां पर डाटा संग्रहित करने का कार्य किया जाएगा।
रिहर्सल में मौजूद कर्मचारी।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक टेबल पर एक चार्ट लगाया जाए, जिस पर राऊंड के हिसाब से आने वाली मशीन को दर्शाया गया हो, ताकि काउंटिंग एजेंट को पता चलता रहे कि अब कौन सी मशीन आने वाली है, इससे मतगणना कार्य में और अधिक पारदर्शिता आएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने वाले कर्मचारी इस कार्य में पूर्ण से कुशल होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई है और 14 टेबल ही फिरोजपुर झिरका, विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाई जाएगी। इसी प्रकार से पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ टेबल होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर तीन सदस्यों का स्टाफ रहेगा। इस स्टाफ में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक व काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन ही यह जानकारी संबंधित स्टाफ को मिलेगी कि उसे कौन सी टेबल पर जाकर ड्यूटी देनी है। इसके अलावा रिजर्व स्टाफ की भी मतगणना के लिए व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, अधिकारी, डाइट प्रिंसिपल डा. संजय, चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्डा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link