[ad_1]
भीतरगांव में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घाटमपुर के भीतरगांव में बेहटा-बुजुर्ग गांव के पास बुधवार की रात लगभग नौ बजे बरातियों से भरी बस सामने से आ रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकारने के बाद खंती में जाकर पलट गई। इस हादसे में सभी बराती बस में फंस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर बस की खिड़की तोड़कर बरातियों को बाहर निकाला। जेसीबी से बस को उठाकर नीचे दबे एक बराती को बाहर निकाला गया। इस हादसे में चालक समेत आठ बराती घायल हो गए। घायलों को भीतरगांव सीएचसी भेजा गया, वहां से चार को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।
नरवल थाना क्षेत्र के बेहटा सकट गांव निवासी राजमिस्त्री जगदीश कुरील के लड़के मुकेश की बरात बुधवार रात प्राइवेट बस से द्वारा घाटमपुर कोतवाली के चंवर स्योढ़ारी गांव जा रही थी। बस में लगभग 60-65 बराती सवार थे। तेज रफ्तार बस जैसे ही भीतरगांव के बेहटा-बुजुर्ग गांव के किनारे पहुंची, तभी सामने से आ रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर खंती में जाकर पलट गई।
[ad_2]
Source link