[ad_1]
अस्पताल में भर्ती घायल ठेकेदार।
अंबाला जिले में हमलावरों ने एक ठेकेदार पर चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि ठेकेदार बाल-बाल बच गया। ठेकेदार के हाथ और पेट पर चाकू लगा है।
.
घायल अवस्था में ठेकेदार को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्माणाधीन पुल के पास खड़े थे आरोपी
कैथल के बालू गांव निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह मोंटी कारलो कंपनी में ठेकेदार है। उसकी कंपनी ने अंबाला-शामली हाईवे पर पुल बनाने का ठेका लिया हुआ है। उनका गांव फलेल माजरा के पास काम चल रहा है। पहले यहां से सरिया समेत अन्य सामान चोरी हो चुका है। सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे वह पुल के पास पहुंचा।
यहां देखा तो 5-6 लड़के खड़े थे। उसने शक के आधार पर पूछा कि यहां क्या कर रहे हो? इतना पूछने पर युवकों ने चाकू और थप्पड़ मुक्कों से हमला बोल दिया। हमलावरों की पहचान तेपला गांव के अंकित, साहिल उर्फ शैली और खुर्दबन गांव निवासी अमित, मांगा, गोविंद देवी सरण के रूप में हुई है।
पेट में चाकू लगने से हुआ घायल।
चाकू व थप्पड़-मुक्के से किया हमला
आरोप है कि अमित व गोविंद देवी सरण ने जेब से चाकू निकाल कर 2 बार हमला किया। चाकू ठेकेदार के हाथ की उंगली और छाती पर लगा। बाकी आरोपियों ने उसे थप्पड़ और मुक्के मारे। पीड़ित के शोर मचाने पर उसका साथी सोनू और अन्य लोग आ गए। जिन्हें देखते ही आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर साहा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149,323,324 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link