[ad_1]
गोहाना में कॉलेज के बाहर नारेबाजी करते हुए छात्र व छात्राएं।
हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में आज छात्र छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर हंगामा किया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि कॉलेज में फर्जी फ्लाइंग बुलाकर उनको डराया और प्रति छात्र 5 हजार रुपए की डिमांड की गई। जिन स्टूडेंट्स ने रुपए नहीं दिए, उनके पेपर छीन
.
जानकारी के अनुसार बुधवार को गोहाना के ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय में परीक्षा करवाने के नाम पर छात्र छात्राओं से रुपयों की डिमांड की गई। मनीषा, निशा व अन्य छात्रों ने बताया कि वे एकता संस्कृत कॉलेज में शास्त्री की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएशन कर रहे हैं। आज वे गोहाना के ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। परीक्षा के दौरान क्लास रूम में दो युवक पहुंचे। उन्होंने खुद को फ्लाइंग का हवाला दिया।
छात्रा निशा जानकारी देते हुए।
स्टूडेंट्स ने बताया कि इस दौरान वे परीक्षार्थियों की आंसर शीट छीन कर ले गए। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे बाद ही उनकी शीट छीन ली गई। जब विद्यार्थियों ने पेपर छीनने को लेकर कारण पूछा तो उनसे प्रति छात्र 5000 रुपए की डिमांड की गई। आरोप है कि पहले भी इस प्रकार से डिमांड की गई थी। आज सेकेंड लास्ट पेपर था।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि उनको कहा गया है कि पैसे देने पर ही एग्जाम करवाया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी है और मांग की है कि उनकी परीक्षा दोबारा से आयोजित करवाई जाए। पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की भी मांग उठाई है।
[ad_2]
Source link