[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नोएडा के सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार तड़के ऑडी कार की टक्कर से हुई आकाशवाणी के पूर्व कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने लव कुमार उर्फ मामू और उसके दोस्त प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मूलरूप से झारखंड के रहने वाले दोनों आरोपी वर्तमान में दिल्ली में रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत कार गुरुग्राम के रहने वाले प्रमोद की है जो कि लव का रिश्तेदार है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘रविवार सुबह करीब साढ़े बजे जब जनक देव साह दूध लेने जा रहे थे तो कंचनजंगा मार्केट के पास ऑडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त लव कुमार तेज रफ्तार में कार को चला रहा था और प्रिंस भी उसके साथ था।’
अधिकारी ने कहा, ‘लव ने पूछताछ में बताया कि वे घूमने के लिए दिल्ली से नोएडा आए थे और वह गाड़ी चला रहा था जबकि प्रिंस बगल वाली सीट पर बैठा था। कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे और प्रिंस उसे तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के लिए उकसा रहा था।’
आरोपी के कबूलनामे का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वे कंचनजंगा मार्केट पहुंचे, अचानक एक बुजुर्ग उनकी कार के सामने आ गया। अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी ने बताया कि वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं पा सका और बुजुर्ग को इतनी तेज रफ्तार से टक्कर लगी वह उछलकर कार के आगे वाले शीशे पर जा गिरा और फिर नीचे गिर गया। उसने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे तुरंत नोएडा से दिल्ली चले गए।’
अधिकारी ने बताया कि सिंह ने खुद को किसान और व्यवसायी बताया है। दिल्ली के किदवई नगर से बरामद की गई गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रविवार को सेक्टर-24 पुलिस थाने में IPC की धारा-279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 304 ए (लापरवाही के कारण मौत का कारण बनना) और 34 (साझा इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
गौतम बुद्ध नगर जिले में 2023 में 1,176 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 470 लोगों की मौत हुई तथा 858 लोग घायल हुए। इस जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा आते हैं।
[ad_2]
Source link