[ad_1]
फर्नीचर कारखाने में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाख नगर मोहल्ले में बुधवार को दोपहर एक फर्नीचर कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने से मोहल्ले में अफरा तफरी मची रहा। सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि कारखाना मालिक ने दो करोड़ के नुकसान के दावा किया है।
अखलाख नगर में चौधरी इंटरप्राइजेज के नाम से फर्नीचर का कारखाना है। इसकी मालिक पास में ही रहने वाली सहजीना अख्तर हैं, कारखाने का कामकाज उनके पति शमीम देखते हैं। शमीम के मुताबिक बुधवार को दोपहर वह कारखाने में बैठे थे। तभी अंदर के कमरे से धुआं उठने लगा। कमरे में जाकर देखा तो बिजली के तार में आग लगने से उसकी चपेट में आकर फर्नीचर भी धू-धूकर जल रहा था। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही वह पड़ोसियों के साथ आग बुझाने में जुट गए, लेकिन सफल नहीं हुए।
आग की लपटें लगभग दस फीट ऊंची उठ रही थीं। बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोपहर 2:30 पर लगी आग शाम को 4:30 बजे बुझ सकी। शमीम ने दावा किया है कि लगभग दो करोड़ रुपये कीमत का फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। उधर, कारखाने में आग लगने से आसपास के लोग खौफजदा रहे। लोगों ने घरों के खिड़की व दरवाजे बंद कर लिए थे। जब तक आग नहीं बुझी, मोहल्ले में अफरातफरी मची रही।
[ad_2]
Source link