[ad_1]
बाइक सवार की मौत के बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती पुलिस।
डिग्गी अस्पताल से करीब 300 मीटर दूर एक मरीज बुधवार दोपहर अचेत अवस्था में मिला। लोगों की सूचना पर डिग्गी थाने के एएसआई रमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल हरि सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और उसे डिग्गी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद
.
डिग्गी थाना अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि मृतक नाथू लाल (64) पुत्र कालूराम निवासी भदाल (किशनगढ़ रेनवाल) जयपुर बाइक से घूम कर डिग्गी, मालपुरा क्षेत्र में प्रेशर कुकर ठीक करने का कार्य करता है। वह बुधवार सुबह फागी से डिग्गी की ओर आ रहा था। करीब नौ बजे बाइक पर नींद की झपकी आने से वह गिर पड़ा। उसने पास के कालीबाढ़ की ढाणी में रहने वाले परिचित सरवन लाल पुत्र लालाराम एवं कालूराम पुत्र खेमचंद बंजारा को कॉल करके घायल होने की सूचना देकर अस्पताल ले जाने के लिए बुलाया। फिर दोनों परिचित नुक्कड़ चौराहे पर पहुंचे, जहां पर घायल नाथू लाल पुत्र कालूराम उन्हें मिला। दोनों परिचित घायल नाथू लाल को लेकर डिग्गी अस्पताल चले गए।
डॉक्टर ने तुरंत प्रभाव से घायल नाथू लाल का प्राथमिक उपचार चालू कर दिया गया। चिकित्सकों के द्वारा मुंह पर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार किया गया। ग्लूकोस की बोतल चढ़ाई गई। बोतल खत्म होने के बाद नाथू लाल अस्पताल परिसर से मेडिकल स्टॉफ या डॉक्टर को बिना बताए करीब दस बजे बाहर चला गया। पुलिस को दोपहर 1:30 बजे अस्पताल से करीब 300 मीटर संस्कृत स्कूल के पास वह पड़ा मिला। मृतक की चमड़ी धूप से काफी झुलस गई। डिग्गी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शाम 4:30 बजे डिग्गी अस्पताल पहुंचे। पुलिस के द्वारा पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अभी तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार का मामला अभी तक दर्ज नहीं कराया गया है।
[ad_2]
Source link