[ad_1]
हांसी साइबर थाना क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी।
हांसी साइबर थाना पुलिस ने वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर एक युवक से लगभग रुपए की ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नूंह जिले के गोडहोला गांव निवासी वसीम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया।
.
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगी किए गए पैसे बरामद करेगी और आरोपी की अन्य वारदातों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास करेगी।
दोस्त के पास किया था कॉल
हांसी साइबर थाना क्राइम में तैनात एएसआई रामबिलास ने बताया कि उनको एक शिकायत भाटला गांव निवासी सुनील कुमार ने दी थी। जिसमें सुनील कुमार ने बताया कि 15 अगस्त 2022 को दोपहर करीब 12 बजे मेरे दोस्त पुट्ठी मंगल खां गांव निवासी विकास के मोबाइल नम्बर पर एक अन्य मोबाइल से कॉल आई और विकास ने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने पूछा कि विकास बोल रहा है।
विकास ने कहा कि हां मैं विकास बोल रहा हूं। उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम खान बताया और कहा कि तुम्हारे खाते में 20 हजार रुपए डाल रहा हू और आप मुझे दो दिन बाद मेरे नम्बर पर भेज देना। जिसके बाद मैंने कहा कि मेरे नम्बर पर पैसे नहीं डलेंगे। आप मेरे दोस्त के नम्बर पर डाल दो। फिर उस व्यक्ति ने विकास से मेरा नम्बर लिया और उस व्यक्ति ने मुझे कॉन्फ्रेंस कॉल पर लिया।
20 रूपए खाते में डालने का दिया झांसा
विकास ने कहा कि खान आपके नम्बर पर 20 हजार डालेगा तुम इसको वापित भेज देना। उस व्यक्ति ने कॉन्फ्रेंस कॉल कट कर दिया और फिर उसने मुझे कॉल किया। मुझसे पूछा कि तुम वॉट्सऐप चलाते हो तो मैंने कहा कि हां।
जिसके बाद उसने मुझे एक मोबाइल नम्बर दिया और उस नंबर के वॉट्सऐप पर हाय का मैसेज भेजने को कहा। फिर उसने मुझे कहा कि मैं आपको एक वॉट्सऐप लिंक भेज रहा हूं कि इसे ओपन करो और उसका सारा प्रोसेस पूरा करवाया। फिर उसने वॉट्सऐप पर खाता का लिंक शेयर किया।
दो बार में कटे पैसे
जिसके बाद उसने कहा कि जल्दी-जल्दी इसे ओपन करते जाना और उसके कहने पर मैं वह ऐसा ही करता गया। जिसके बाद मेरे खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। जिस पर उसने कहा कि एटीएम नम्बर दो। जिसके बाद एटीएम नम्बर बताया और इतना बताते ही मेरे बैंक खाता से दो बार पैसे कट गए। फिर आरोपी ने कहा कि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड पेन कार्ड़ और एक फोटो भेजो, उसके बाद तुम्हारे पैसे वापस आ जाएगे।
उसके बाद मैंने मेरे दोस्त विकास के दस्तावेज उनके बताए गए वॉट्सऐप पर उसके पास भेज दिए। इसके बाद उसने कहा कि 24 घंटों में तुम्हारे पैसे खाते में आ जाऐगें। उसके बाद आरोपी ने अपने फोन बंद कर लिया था। इस प्रकार से आरोपी ने उसके खाते से कुल 97074 रुपए निकालकर उससे धोखाधड़ी की गई है।
[ad_2]
Source link