[ad_1]
गली में पड़ा हाइटेंशन लाइन का तार।
हिसार के हांसी में उतम नगर कालोनी में बुधवार शाम को 6 बजे के करीब 132 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक घर पर गिर गया। हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से घर में आग लग गई।
.
आग की चपेट में आने से घर में बिजली के उपकरण सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद लोगों ने निजी संसाधनों से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया।
बिजली का सामान जला
मकान में रह रहे तेलूराम ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है ओर एक महीने पहले ही वह किराए के मकान में उत्तम नगर में रहता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को करीब चार बजे उनके घर में एकदम धमाके की आवाज आई। जिस समय घर में धमाके की आवाज आई उस समय उनके घर में उसके माता-पिता सहित उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे।
घर में स्पार्किंग होने से उनके बिजली के उपकरण सहित अन्य हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान किसान नेता दशरथ मलिक भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब मुश्किल से मकान बनाता है, और विभाग उनके मकान हटाने के लिए बार-बार तंग कर रहे है।
[ad_2]
Source link