[ad_1]
निवाड़ी के पृथ्वीपुर में आरक्षक का एक बाइक चालक से पैसे लेते वीडियो वायरल हो रहा था। सोशल मीडियो पर दावा किया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने चेकिंग में पकड़ी गई बाइक को छोड़ने के एवज में पैसे लिए हैं।
.
जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुर थाने में पदस्थ आरक्षक शिशुपाल नरवरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे किसी व्यक्ति से पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। आरक्षक ने पैसे थाने के बाहर पार्किंग स्थल पर लिए हैं।
युवक बोला- 700 रुपए आरक्षक ने रखे
इस मामले में बुधवार को सामने आए वीडियो में जिस मुकेश रैकवार का चालान काटा गया। वह कह रहा है कि आरक्षक हमारी गाड़ी उठाकर ले गए। जब वो थाने पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी मांगी तब आरक्षक ने 300 का चालान काटने की बात कही। इसके बाद आरक्षक ने मुकेश से 1 हजार रुपए ले लिए। मुकेश का आरोप है कि 300 रुपये का चालान काटा और 700 रुपए उन्होंने अपने पास रख लिए।
एसडीओपी ने फिर कही जांच की बात
मामले में एसडीओपी पूनम थापा शर्मा ने कहा है कि पैसे लेने वाले वीडियो की जांच पहले से ही चल रही है। अगर फरियादी ने चालान के अलावा अलग से पैसा लेने की बात कही है तो इसकी भी जांच कराई जाएगी। जांच में फरियादी के आरोप सही पाए गए तो आरक्षक पर कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link