[ad_1]
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम 5 बजे घोषित किया गया है। रिजल्ट आते ही स्टूडेंट में उत्साह दिखा। मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप से स्टूडेंट रिजल्ट देखते रहे। पास होते ही स्टूडेंट खुशी से झूम उठे। वहीं, परिवार के लो
.
परिणाम जारी होते ही मोबाइल, कंप्यूटर और ई-मित्र केंद्रों पर परिणाम जानने वाले छात्र-छात्राओं और स्कूल संचालकों की भीड़ लग गई।
90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल, ऐप पर होगी फोटो पब्लिश
90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो भास्कर ऐप पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के भास्कर रिपोर्टर्स के मोबाइल नंबर 9649229777 पर भेजना होगा। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए रिपोर्टर के इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें।
आपको इस फॉर्मेट में भास्कर रिपोर्टर से ये जानकारी शेयर करनी है।
नाम:
पिता :
मां :
स्कूल का नाम:
प्रतिशत:
टारगेट :
मार्कशीट की फोटो:
इन वॉट्सऐप नंबरों पर भेजें डिटेल: 9649229777
[ad_2]
Source link