[ad_1]
बैठक में मौजूद निर्वाचन अधिकारीगण।
नागौर संसदीय लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून काे सुबह 8 बजे से माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय व बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय में होगी। वहीं दोनों कॉलेजों में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा लगातार लगा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार प
.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगे कार्मिकों के वोट मतपत्र से डाक के जरिए आए हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशन में मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों और टेबलों का निर्धारण किया गया है। मतगणना राउंडवार होगी। सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। बीआर मिर्धा गवर्नमेंट कॉलेज में ईटीपीबीएमएस के लिए 8, 9 और 10 नंबर कमरे में 10-10 टेबलों पर मतगणना होगी। साथ ही, पोस्टल बैलेट के लिए रूम नंबर 11 व 13 में क्रमशः 14 व 8 टेबलों पर मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि माडीबाई मिर्धा गर्ल्स कॉलेज में डीडवाना विभानसभा क्षेत्र के 247 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 20 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 18 राउण्ड होंगे। मकराना विधानसभा क्षेत्र के 254 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 9 में मतगणना होगी। जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 19 राउण्ड होंगे। परबतसर विधानसभा क्षेत्र के 238 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 5 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं 17 राउण्ड होंगे। नावां विधानसभा क्षेत्र के 250 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 3 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 18 राउण्ड होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि इसी प्रकार मतगणना कार्य के लिए बीआर मिर्धा कॉलेज में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के 245 मतदान केंद्रों के लिए आर-2 में मतगणना होगी। इसके लिए 12 टेबलों पर 21 राउण्ड किए जाएंगे। जायल विधानसभा क्षेत्र के 256 मतदान केंद्रों के लिए आर-3 में 12 टेबलों पर 22 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। नागौर विधानसभा क्षेत्र के 252 मतदान केंद्रों के लिए 45-A में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं 18 राउण्ड होंगे। खींवसर विधानसभा क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष 32 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 20 राउण्ड ए
[ad_2]
Source link