[ad_1]
नई दिल्ली: जब दुनियाभर की नजर रफाह शहर पर इजराइल के हमले पर टिकी है, तब बॉलीवुड सितारे भी दर्दनाक घटना पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. आलिया भट्ट, वरुण धवन और करीना कपूर ने रफाह शहर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, ‘हर एक बच्चा प्यार पाने का हकदार है. हर एक बच्चे को सुरक्षा चाहिए. हर एक बच्चे को शांति पाने का हक है. दुनिया की हर एक मां को अपने बच्चों को सुविधाएं देने का हक है.’
आलिया की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सभी का ध्यान रफाह पर है.’ करीना कपूर ने यूनिसेफ के पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोबारा शेयर किया, जिसमें रफाह में बच्चों और उनके परिवार की हत्या की घोर निंदा की गई है. वरुण धवन ने भी पोस्ट के जरिये फिलिस्तीन का सपोर्ट किया और रफाह के हमले पर चिंता जताई. माधुरी दीक्षित, तृप्टि डिमरी, फातिमा सना शेख, समंथा रूथ प्रभु, दीया मिर्जा और स्वरा भास्कर ने भी रफाह में हुई दर्दनाक घटना पर दुख जताया और इजराइल का विरोध किया.
(फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt@kareenakapoorkhan)
इजराइल के हवाई हमले में मारे गए दर्जनों लोग
सोशल मीडिया पर रफाह शहर पर इजराइल के हमले का खूब विरोध हो रहा है. बता दें कि इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं, जिनमें से कई लोग दक्षिणी गाजा के बाहरी इलाके में टैंट लगाकर रह रहे थे. इजराइल ने रफाह पर 6 मई को हमला करना शुरू किया था, जिसके बाद 10 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी फिलिस्तीन के शरणार्थियों की मदद कर रही है.
अमेरिका ने दी इजराइल को चेतावनी
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को इजराइल का हमले से वहां के आस-पास के अस्पताल घायलों से भर गए हैं. वे सभी को इलाज मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. गौरतलब है किअमेरिका सहित इजराइल के सहयोगी देशों ने अटैक पर चेतावनी दी है. जो बइडेन का कहना है कि इजराइल ने अपनी हद पार कर ली है.
Tags: Alia Bhatt, Kareena kapoor, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 12:34 IST
[ad_2]
Source link