[ad_1]
रतलाम के सालाखेड़ी में एंबुलेंस में महिला का शव छोड़कर भागने वाला साथी मृतिका का पति निकला है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या की है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के दौरान पति ने बाथरुम में गिरने से चोट लगना बताया। जबकि पति-पत्नी नागदा से आकर रतलाम की
.
23 मई की रात भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल की एंबुलेस से ड्रायवर निलेश (32) पिता गुलाबसिंह सिलावट निवासी शारदा नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल से एक महिला का शव लेकर रतलाम आया। एंबुलेस में शव के साथ एक व्यक्ति था। जो कि एंबुलेस को पहले रावटी की तरफ लेकर गया। फिर रतलाम सालाखेड़ी की तरफ लेकर आया। एंबुलेंस को इधर-उधर घूमाता रहा। बाद में शव के साथ आया व्यक्ति सालाखेड़ी के पास एंबुलेंस से गायब हो गया। एंबुलेंस ड्रायवर रात में सालाखेड़ी पुलिस चौकी पहुंचा। वहां घटना की जानकारी दी। शव को रात में ही मेडिकल कॉलेज भेजा गया। थाना औद्योगिक क्षेत्र ने मर्ग कायम किया। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस को पता चला कि 20 मई को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में गीता बाई (38) पति आनंद वाल्मिकी को भर्ती कराया गया था। पति आनंद ने बाथरुम में छत का छज्जा गिरने से महिला को घायल होना बताया था। साथ ही रतलाम के पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के शिवनगर का रहने वाला बताया। महिला की हालात ठीक नहीं होने पर उसे इंदौर रेफर किया। लेकिन संबंधित व्यक्ति इंदौर ना जाते हुए भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल लेकर गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले को संदिग्ध मानते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जांच के निर्देश दिए थे।
रतलाम की होटल में रुके
पुलिस जांच के दौरान मृतिका की पहचान गीता बाई के रूप में हुई। मृतिका का पति आनंद भाटी पत्नी मृतिका के साथ स्टेशन रोड के अशोका होटल में रुका था। जहां मृतिका गीताबाई और उसके पति आनंद का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मृतिका को सिर में गंभीर चोट आने से घायल हो गई। आरोपी आनंद भाटी द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पत्नी को बाथरूम में पैर फिसलने से सर में चोट लगना बताकर रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाकर एडमिट कराया। जहां से घायल गीता बाई को इंदौर रेफर किया था, जबकि आरोपी पति उसे भोपाल ले गया। भोपाल में गीता बाई की मौत होने पर आनंद एंबुलेंस से शव लेकर रतलाम आया। रतलाम में पति शव छोड़कर भाग गया।
सीसीटीवी चेक किए तो हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा होटल अशोका रतलाम के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद थाना स्टेशन रोड़ पर पति आनंद पिता कैलाश भाटी निवासी पाल्याकला थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
23 मामले दर्ज
आरोपी आनंद भाटी थाना नागदा जिला उज्जैन का हिस्ट्री शीटर बदमाश है। इस पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, लूट जैसी गंभीर धाराओं में 23 मामले दर्ज है।
इनकी रही भूमिका
इस केस को सुलझाने में थाना औद्योगिक निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, उनि अशोक दीक्षित, आनंद बागवान, शरीफ खान, हेड कांस्टेबल मनीष यादव, सीमोन कटारा की भूमिका रही।
[ad_2]
Source link