[ad_1]
अखिल विश्व गायत्री परिवार 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जन जागरण रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागृत करेगा।
.
मुख्य रुप से मानसरोवर, दुर्गापुरा, मुरलीपुरा में निकाली जाने वाली व्यसन मुक्ति रैली में कार्यकर्ता के हाथों में नशा छोड़ो परिवार जोड़ो, टीबी-कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटका-बीड़ी, गांजा-भांग शराब तंबाकू तन-मन-धन के ये सब डाकू जैसे नारे लिखी तख्तियां थामें मुख्य मार्गों से गुजरेंगे। इस दौरान लोगों ने न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में चर्चा की जाएगी। बल्कि झोली फैलाकर लोगों से उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांगी जाएगी। उन्हें गायत्री मन्त्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया जाएगा।
गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, वाटिका, कालवाड़, किरण पथ मानसरोवर स्थित वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी, विचार संगोष्ठी सहित अनेक आयोजन होंगे।
[ad_2]
Source link