[ad_1]
बैतूल के कालेज रोड पर चल रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम से गुस्साए एक सब्जी व्यापारी ने आज मुहिम से नाराज होकर अपनी सब्जियां सड़क पर फेंक दी।इससे जमकर हंगामा हुआ।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद मामला शांत करवाया। इस सड़क पर बनाए जा रहे व
.
इस सड़क के किनारे बैठने वाले सब्जी व्यापारियों को भी हिदायत दी गई थी की वे सड़क के किनारे अपनी दुकानें नही लगाएंगे। नपा का अमला आज सुबह से ही इस सड़क पर दुकानें न लगाने का एलान कर रहा था। आज शाम जैसे ही अमला ट्रॉली लेकर मौके पर पहुंचा।
इस मार्ग की पुलिया के पास सब्जी दुकान लगाकर बैठे सब्जी विक्रेता तेजी लाल सूर्यवंशी भड़क गए। उन्होंने अमले की उन्हें हटाने की मुहिम का विरोध करते हुए दुकान में रखी सब्जियां सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गए।
मौके पर भीड़ इकट्ठा होने से जाम लग गया। व्यापारी के तेवर देखते हुए नपा अमला भी भौचक्का रह गया। आखिर में पुलिस को काल किया गया। मौके पर पहुंचे टी आई गंज ने व्यापारी को समझाइश दी जिसके बाद मामला शांत हुआ।
नपा अमले के राजस्व अधिकारी विनोद मदनकर ने बताया की नपा प्रशासन इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटा चुका है। यहां दोबारा दुकान न लगाने देने के लिए सुबह से ही ऐलान किया जा रहा था। लेकिन फिर भी सब्जी व्यापारी यहां दुकान लगा रहे थे। उन्हें हटाने गए अमले के सामने व्यापारी ने सब्जियां फेंक दी। जबकि व्यापारी के पुत्र मुकेश का कहना है की वे पांच बजे ही सब्जी लेकर पहुंचे थे। उन्हे हटाया जा रहा है।वे दुकान कहां लगाए।
[ad_2]
Source link